Udaipur. फ्यूजन आउटसोर्सिंग व उनके अमेरिका स्थित पाटर्नर नून डाल्टन ने रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम “वचुर्अल इंजीनियर ट्रेनिंग” के लिए टेक्नो एनजेआर के साथ एक अनुबंध पर 28 अगस्त को हस्ताक्षर किए।
फ्यूजन आउटसोर्सिंग के निदेशक हिमकर दुबे ने बताया कि गत कई वर्षों से उदयपुर स्थित आईटी कंपनियां सक्षम मेन पावर की कमी से जूझ रही है। इस स्थिति से स्थाउयी तौर पर निजात पाने के लिए फ्यूजन प्रतिवर्ष टेक्नो एनजेआर के 30 इंजीनीयरिंग छात्रों का चयन कर कंपनी की जरूरत के हिसाब से शिक्षित करेगी। इन चुने हुए छात्रों को टेक्नो एनजेआर, फ्यूजन व नून डाल्टन के शिक्षक एक वर्ष की ट्रेनिंग देंगे। इस ट्रेनिंग को सफलतापूवर्क समाप्त करने वाले छात्रों को फ्यूजन व नून डाल्टन (अमेरिका) मे “वचुर्अल इंजीनियर” के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा। टेक्नो एनजेआर के निदेशक आर एस व्यास ने बताया की कॉलेज छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए साझेदारी के लिए सदैव प्रयत्नशील रहा है तथा यह करार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।