Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर व इनरव्हील क्लब के साझे में कल रोटरी बजाज भवन में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें इनरव्हील सदस्याओं, बालक-बालिकाओं ने संगीतमय गीतों एंव नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि सांस्कृतिक कमेटी के चेयरमेन डी. पी. धाकड़ के संयोजन में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिथि बोहरा ने ’ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा..‘,सान्वी व प्रियांश गुप्ता ने ‘छोटी-छोटी गैय्या..’, राशिका सिंघल ‘मैय्या यशोदा,ये तेरा कन्हैया..’, प्रियल व्यास ने ‘मोहे पनघट पे नंदलाला..’,युक्ति खमेसरा ने ‘छोड़-छोड़ मोहे..’,एशी व दर्शन बाहेती ‘यशोदा का नंदलाला..’, आशी, खुशी एंव कुशाग्र ‘ओ पालन हारे, निर्गुण ओ न्यारे..’, उर्वशी व खुशी सिघ्ंावी ने ‘बड़ा नटखट है रे..’ पर लघु नाटिका की प्रस्तुति, आर. के. सुखवाल ‘बड़ी देर भई नंदलाला..’, मीतू कावडिय़ा व नीतू सरूपरिया ने फ्यूजन के रूप में ‘जो है अलबेला मद नैनोवाला..’,श्रीमती गिरीराज शर्मा व रिशिता शर्मा ‘एक राधा, एक मीरा दोनों ने..’, निराली जैन ने ‘हे कृष्णा, हे कृष्णा रे..’, ममता सुखवाल ने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे..’, दर्शना सिंघवी, अनुपम खमेसरा व कांता जोधावत ने ‘भारे भहे पनघट पे मोहे नटखट श्याम सताएं..’ गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।
जन्माष्टमी टीम प्रतियोगिता में सरला बांठिया प्रथम, निराली जैन व साधना मेहता जूनि. द्वितीय व मंजू मोदी, मीतू कावडिय़ा तथा नीना मारू तृतीय रही। अंत में भगवान श्रीकृष्ण को आमंत्रित करने के लिए इनरव्हील सदस्याओं ने भजन प्रस्तुत किया। सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डी. पी. धाकड़ ने किया।