Udaipur. कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2013 निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक सितंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक होगी। परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है तथा परीक्षा राज्य के 180 निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. एस. आर. मालू ने बताया कि परीक्षा जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, भरतपुर, सीकर, कोटा एवं उदयपुर में होगी। परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता व गोपनीयता सुनिश्चित कर ली गई है तथा सुरक्षा के सम्पूर्ण प्रबन्ध कर लिए गए हैं। निजी शिक्षण संस्थानों में भी राजकीय कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है तथा पर्याप्त संख्या में फ्लाईग दलों की नियुक्ति की गई है। परीक्षार्थी आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने हेतु 1 घण्टे पूर्व पहॅुचे। साथ ही किसी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें।