Udaipur. ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर ओपन शतरंज की मेजबानी चेस इन लेकसिटी उदयपुर को मिली है। प्रतियोगिता 27 से 29 सितम्बर तक होगी।
आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता की कुल नकद इनामी राशि 28 हजार दो सौ रुपए रखी गई है। मुख्य पुरस्कार के साथ-साथ बाल शातिरों के लिए भी नकद इनाम रखे गये है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के साथ अण्डर-7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 वर्ग के राजस्थान राज्य के शातिर हिस्सा लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में पहले चार स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ी भोपाल, मध्यप्रदेश में होने वाली 51वीं राष्ट्रीय चैलेन्जर (नेशनल बी.) प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इनमें डॉ. दिलीपसिंह चौहान, सत्यप्रकाश मुंदड़ा, पारसमल हिंगड़, तेजसिंह बाबेल, निलेश कुमावत, डॉ. ओमप्रकाश साहू सहित अन्य शामिल हैं। मुख्य निर्णायक रिषी सालवी होंगे। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्विस पद्धति से 8 चक्रों में होगी।
where is the nest event