लेकसिटी प्रेस क्लब में खास मुलाकात
Udaipur केन्द्रीय शहरी आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर से देश शीघ्र ही निजात पा लेगा। लोक कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को सशक्त कानून के मार्फत लाभ दिलाने में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, भूमि अधिग्रहण, सूचना का अधिकार, आजीविका मिशन को सरकार ने पूर्ण प्रतिबद्घता के साथ लागू किया है। इससे आमजन को पर्याप्त राहत मिली है।
वे शनिवार को उदयपुर में लेकसिटी प्रेस क्लब सभागार में ‘‘खास मुलाकात‘‘ श्रंखला के तहत पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अतिमहत्वपूर्ण एवं सशक्त स्तंभ है। आज संवेदनशील, जागरुक एवं जनसरोकारों से ओत-प्रोत मीडिया की भूमिका निर्वहन की महती जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ता शहरीकरण एवं आमजन के लिए आवास की समस्या को यूपीए सरकार ने चुनौती के रुप में लेकर 50 लाख आवास निर्माण का मसौदा तैयार किया है।
डॉ. व्यास ने कहा कि कानून, प्रशासन, जागरूकता, समाज एवं मीडिया लोकतंत्र के आधार स्तंभ है। सरकार ने योजनाएं एवं कानून बनाए हैं, मीडिया इसे सकारात्मक ढंग से प्रसारित कर रहा है किन्तु अब भी प्रशासन एवं समाज को जागरुकता एवं समर्पण के साथ कार्य करने की जरूरत है। क्षेत्रीय योजनाओं की चर्चा करते हुए डॉ.व्यास ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए अधिक राशि का प्रावधान कराने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। उदयपुर को बी टू श्रेणी में लेने तथा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद तबके को 75 हजार तक का अनुदान एवं राजीव गांधी आवास ऋण योजना में 5 लाख तक का ऋण व 5 फीसदी अनुदान का प्रावधान किया गया है। इसमें वेंडर्स, कौशल विकास, रोजगार एवं आवास मुहैया कराने की योजनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर लेकसिटी प्रेस क्लब के मनु राव, वरिष्ठ पत्रकार अग्रसेन राव, डॉ. मुनेश अरोडा़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. व्यास का पुष्पहार से अभिनन्दन किया। संचालन एवं आभार क्लब के संगठन सचिव जयप्रकाश माली ने जताया। अध्यक्ष मनु राव ने बताया कि क्लब के द्वारा खास मुलाकात कार्यक्रम प्रति शनिवार क्लब परिसर में दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा। इसमें राजनैतिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र के प्रबद्घजन को आमंत्रित कर उनसे सीधा संवाद किया जायेगा।