7 सितंबर को आ सकते हैं उदयपुर
Udaipur/फतहनगर. शिवसेना के युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे व अभिजीत सांवत संभवत: 7 सितंबर को उदयपुर आ सकते हैं। वैसे अभी तिथि फाइनल नहीं है। दोनों के यहां चार्टर विमान से आने की संभावना है। 7 सितंबर को बाबा रामदेव जयंती की छुट्टी हुई तो उनके कार्यक्रम में हेरफेर हो सकता है।
उल्लेकखनीय है कि सुविवि छात्रसंघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याकशी अमित पालीवाल को शिवसेना की विद्यार्थी विंग युवा सेना ने समर्थन दिया था। इंडियन आइडल अभिजीत सावंत के उस समय भी आने की योजना थी लेकिन यहां उन्हेंन नहीं आने दिया गया।
हवाई अडडे से उदयपुर जाने से पूर्व उनका चौराहे पर फतहनगर शिवसेना कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया जाएगा। फिर वाहन रैली निकलेगी जो उदयपुर जाएगी। इस सम्बन्ध में रविवार को शिवसेना की एक बैठक ईटाली चौराहा स्थित श्रीनाथ प्याऊ परिसर पर हुई जिसमें संभाग प्रमुख समरसिंह बुन्देला ने अधिक से अधिक शिवसैनिकों के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। बैठक में तहसील प्रमुख नरेशचन्द्र खींची, रामचन्द्र प्रजापत, श्यामलाल सुथार, रमेश वैष्णव, अशोक यादव, रतनलाल मीणा, मगनलाल पहाडिय़ा, पूरणुपरी गोस्वामी, पूरणल खींची, छोटुलाल यादव, राजुसिंह रावत, कमलेश खींची, हितेश उपाध्याय आदि शिव सैनिक शामिल हुए।