udaipur. राष्ट्रीय कवि प्रकाश नागौरी ने कहा कि आने वाले कल के बारें में सोच कर प्रसन्न रहने वाला व्यक्ति जीवन में भी सदैव प्रसन्न ही रहता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग कभी स्वर्ग नहीं जाते लेकिन वे जहां भी जाते है उस स्थान को अपने सद्कर्मो के कारण स्वर्ग बना देते हैं।
वे कल अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के स्थापना दिवस पर बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि व्यक्ति कभी छोटा या बड़ा नहीं होता है वह सिर्फ ईश्वर के लगाव या उनसे दूरी के कारण ही छोटा या बड़ा कहलाता है। इस अवसर पर उन्होनें जीवन के यथार्थ से जुड़ी कविताओं का पाठ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रूपकुमार खुराना ने संस्थान क समक्ष प्रस्ताव रखा कि प्रन्यास के पास विभिन्न स्थानों पर तैयार भवन खाली पड़े हुए है। उनमें से यदि अपने संस्थान के लिए किसी भवन का चयन कर अपने समाज सेवा कार्य के लिए उपयोग में हेतु ले सके तो बेहतर होगा। इसके लिए प्रन्यास संस्थान से अनुबंध कराने के लिए तैयार है। कार्यक्रम को उद्योगपति के.एस.मोगरा,राजनेता हीरालाल कटारिया , अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा,वरिष्ठ सदस्य फतहलाल नागौरी ने भी संबोधित किया।
महामंत्री भंवर सेठ ने बताया कि 1 अक्टूबर को वरिष्ठ जन्म दिवस के अवसर पर संस्थान के वरिष्ठजन सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। 13 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा भारती की ओर से रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में श्रेयस कंठालिया ने गीत प्रस्तुत किया। अंत में फतहलाल नागौरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।