Udaipur. गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस व एनसीसी विंग की ओर से बुधवार को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वायंसेविकाओं व एनसीसी कैडेट्स ने नीम, कनेर, आम, बिल्वपत्र, चांदनी, गुलाब, अशोक आदि के पौधे रोपे।
लेफ्टिनेंट डॉ. रेखा पालीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि संस्थान के पूर्व सचिव के. एस. गिल, एनसीसी मुख्यालय ग्रुप कमांडर कर्नल एम. एस. राठौड़ व विशिष्ट अतिथि 5 राज बटालियन कमांडिंग आफिसर कर्नल मधुर गोयल, अध्यक्ष मोहिंदरपाल सिंह लिखारी, सचिव अमरपालसिंह पाहवा, उपाध्यक्ष चरणजीत, चिरंजीव ग्रेवाल, प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़, डॉ. अनुज्ञा पोरवाल आदि उपस्थित थे। कर्नल राठौड़ व गिल ने प्राकृतिक संतुलन व पर्यावरण हेतु पौधरोपण अभियान को सार्थक बताया। प्राचार्य राठोड़ ने अतिथियों का स्वागत कर रचनात्मक कार्यो का संकल्प दिलाया।