कथित पुलिस ज्यादती-अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन
Udaipur. यातायात पुलिस की कथित ज्यादतियों एवं अवैध वसूली के विरोध में गुरुवार को कलक्ट्रे ट पर बिल्डिंग वर्कर्स मजदूर एकता यूनियन एवं आरसीसी भराई कांट्रेक्टर एकता यूनियन की ओर से धरना दिया गया। वक्ताओं ने कानून के रक्षकों को भक्षक बताते हुए अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया।
माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है, जिसमें हमारे रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं। इन्हेंम हमारी एकता, संगठन एवं संघर्ष की ताकत दिखानी होगी। लम्बे संघर्ष के बाद जनहित में कुछ कानून बनाए गए, लेकिन लचर व्यवस्था के कारण कानूनों का लाभ आम मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है जबकि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं को लागू करने के जोर शोर से ढिंढोरा पीट रही है।
सीटू अध्यक्ष पी. एल. श्रीमाली ने पुलिस की लूट एवं मजदूरों के साथ गाली-गलौज की निन्दा करते हुए कहा कि वे मजदूरों के संयम की ज्यादा परीक्षा ना ले, वरना मजदूर जब अपने स्वाभिमान एवं हक की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में आ गया तो कोई ताकत उन्हें रोक नहीं पाएगी। पार्षद राजेश सिंघवी ने कहा कि पुलिस विभाग का नारा ’अपराधियों में डर, आम आदमी में विश्वास‘‘ है, जबकि वास्तविकता में स्थिति उसके ठीक उलट है। सिंघवी ने कहा कि हमारे यहां सभी सरकारें, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी कानून की पालना एवं भ्रष्टाचार पर रोक की सिर्फ बातें ही करते हैं।
बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मुनव्वर खां ने कहा कि मजदूर अपनी मजदूरी बेचने आता है, सम्मान नहीं। इसलिए प्रशासन व पुलिस इनका सम्मान करना सीखे। आरसीसी भराई यूनियन के अध्यक्ष मशरू भाई ने कहा कि हम मजदूरों को हमारे वाहन में लेकर मकान की भराई कराने जाते हैं और जहां भी रास्ते में ट्राफिक पुलिस मिलता है तो वह हमें बिना पैसे लिए आगे जाने नहीं देता। सभा को नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष भीम सिंह सिसोदिया, सीटू के सचिव हीरालाल सालवी, आरसीसी भराई कान्ट्रेक्टर यूनियन के शांतिलाल पटेल, लक्ष्मण बंजारा, वाली बाई, नारायण, देवेन्द्र गुर्जर, श्रवण बंजारा, पप्पू भाई, फिरोज ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन माकपा नेता मोहनलाल खोखावत ने किया। सभा के बाद अति. जिला कलक्टर यासिन खान पठान को ज्ञापन भी दिए गए। प्रदर्शन से पूर्व मजदूरों ने शिराली भवन से वाहनों में रैली निकाली जो शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।