डॉ. गोयल को निलम्बित करने की मांग
महिला अत्याचार विरोधी मंच के बैनर तले ‘आप’ की मीटिंग
Udaipur. नगर के जन संगठनों, महिला संगठनों तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में बाल चिकित्सालय के प्रभारी को तत्काल निलम्बित करने, उनके विरूद्ध शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग के साथ ही डॉ. विभा को हर स्तधर पर समर्थन व सहयोग का निर्णय किया गया।
प्रशासन को तीन दिन में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर नगर में पर्चा वितरित कर जिला कलक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। बैठक में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि डॉक्टर विभा के विरूद्ध झूठी शिकायतें करने वालों के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाय।
सभा में एक शिक्षक द्वारा अपनी ही शिष्या के साथ की गई अश्लील व भद्दी टिप्पणी को गुरू-शिष्य के रिश्तों पर कलंक माना गया। रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में बनी हुई कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम कमेटी की कड़े शब्दों में भर्त्सना के साथ ही शिकायत पर तत्काल कार्यवाही नहीं करने वालों को कमेटी से तत्काल हटाने की मांग की गई। जन संगठनों की सभा में महिला अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करने तथा जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर महिला उत्पिड़को के विरूद्ध सीधी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महिला अत्याचार विरोधी मंच के अश्वनी पालीवाल, शकुन्तला चौधरी, डी.एस. पालीवाल, जनवादी महिला समिति की श्रीकान्ता श्रीमाली, पुष्पा चौहान, भारतीय मैत्री दल के इन्द्र कुमार भट्ट, बोहरा यूथ के हातीम अली ताज, जनवादी मजदूर युनियन के डालचंद मेघवाल, भारत की जनवादी नौजवान सभा के राजेश सिंघवी, भाकपा (माले) के डॉ. लालाराम जाट, आम आदमी पार्टी के शकुन टंडन,भरत कुमावत, एकलिंग पालीवाल, सुधीर माहेश्वरी, पुनित जैन, एस.एन.स्वाती के साथ ही अजेय टाया, अशोक शर्मा तथा अशोक मंथन आदि उपस्थित थे। बैठक में डॉ. विभा ने सभी को धन्यवाद दिया तथा अब तक की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में पीड़िता के पति तथा माताजी भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन आम आदमी पार्टी के विजय ने किया तथा अध्यक्षता श्रीकान्ता श्रीमाली ने किया।