Udaipur. लायंस क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स सेवा सदन में आयोजित शिचक सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 10 श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह की मख्य अतिथि गह विज्ञान महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॅा. गायत्री तिवारी व विशिष्ठ अतिथि रिजन चेयरमेन प्रमोद खाब्या थे।
डॅा. तिवारी ने कहा कि गुरू-शिष्य दोनों एक-दूसरे की भावना को समझ कर आगे बढग़ें तो निसन्देह शिष्य गरू से आगे निकलेगा। वहीं गुरू के लिए सच्ची गुरू दक्षिणा होगी। छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। डॉ. गायत्री तिवारी ने अंग्रेजी वर्णमाला में टीचर शब्द के हर अक्षर को विच्छेद कर काफी सरल रूप से समझाया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान- सम्मान समारोह में जस्लीन सेठी, डॉ. पुजा चौधरी, अरूणा , स्वर्णलता जैन, प्रकाश सिंघवी, मनीषा मीणा, विजयलक्ष्मी जैन, इन्दिरा भण्डारी, सुश्री ज्योति शक्तावत एवं श्रीमति ब्रिजेश तिवारी को बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने साथ ही उत्कृष्ठ परिणाम देने पर मुख्य अतिथि डॉ. गायत्री तिवारी, लायंस क्लब रिजन चेयरमेन प्रमोद खाब्या, अध्यक्ष एन.एन. अग्रवाल, सचिव रविन्द्र सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष एस.एल. काबरा द्वारा शॉल, उपारना, प्रशस्ति पत्र एवं भेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रारम्भ में अध्यक्ष एन.एन.अग्रवाल ने कहा कि क्लब ने इस वर्ष विभिन्न शहरों के शिक्षकों को सम्मानित कर स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होनेंकहा कि शिक्षक समाज को वो दर्पण जिसमें हर छात्र अपने आप को देख कर अपने जीवन को संवारता है। इस दौरान सचिव रविन्द्र सिंह चौहान ने अधिकारीक यात्रा पर आये रिजन चेयरमेन प्रमोद खाब्या का सममान किया गया। क्लब द्वारा सामाजिक, चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में अब तक किये गए सेवा कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं अन्त में धन्यवाद सचिव रविन्द्र चौहान द्वारा ज्ञापित किया गया।