भजन-कीर्तन की रही धूम
उदयपुर/फतहनगर. भादवी बीज पर शनिवार को बाबा रामदेव जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर में शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो बापू बाजार सहित मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी। चंगेड़ी में रेगर मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर पर रात्रि को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जबकि सुबह मंदिर से बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली गई।
मीठारामजी का खेड़ा स्थित बैरवा समाज के मंदिर से बग्घी, बैंडबाजों के साथ निकली शोभायात्रा में युवा नाचते-गाते चल रहे थे। समापन पर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह से कांकरवा में रामदेव नव युवक मण्डल के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा रामदेव का वेवाण निकाला गया। शोभायात्रा रेगर मोहल्ला,रामदेव मंदिर,रावला चौक,सदर बाजार,गणेश चौक,गणेश घाटी,यादव मोहल्ला,होलीथड़ा होती हुई रामदेव मंदिर पहुंची।
जगह-जगह पुष्पवृष्टि के साथ स्वागत किया गया। आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। जेवाणा मे सालवी समाज द्वारा रामदेव की प्रतिमा को रथ मे सवार कर पूर्व सरंपच देव किशन लौहार ने हरी झण्डी दिखा रवाना किया। जुलूस थाली मादल एवं ढोल के ढमाकों के साथ सालवी मोहल्ला से जैन मौहल्ला, जाटो के मन्दिर व कुम्हार मौहल्ला, लौहार मोहल्ला, बस स्टेण्ड होते हुऐ रामदेव मन्दिर पहुंचा। जुलूस मे बाबु लाल सेन, घनश्याम शर्मा, नारायण सालवी समेत कई लोग थे।