सोमवार को पहली बार आएंगे फ्लाईट से उदयपुर
Udaipur. सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे महाकरोड़पति के पहले करोड़पति बनकर ताज मोहम्मद रंगरेज ने न सिर्फ अपने गांव को बल्कि लेकसिटी को भी गौरवान्वित कर दिया है। अपने पिता और छह वर्षीय बेटे की मौत से बिल्कुकल टूट चुके ताज की आवाज से उनके जीते गए रुपयों से अपनी बिटिया के इलाज की एक नई आस जाग गई है वहीं न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव उनके स्वागत को तैयार है।
उल्लेखनीय है कि ताज ने महाकरोड़पति में करोड़पति का पहला ताज पहना है। कानोड़ निवासी एवं फतहनगर स्थित विद्यालय में इतिहास के अध्यापक ताज का कहना है कि तीसरी कक्षा में पढ़ रही आठ वर्षीया बिटिया की जन्म से ही आंखों की रोशनी सामान्य से बहुत कम थी। काफी समय से उसका उपचार चल रहा है। अब उसे कुछ दिखाई देने भी लगा है लेकिन यह अभी सामान्य बच्चों के मुकाबले बहुत कम है।
एक करोड़ जीतने के बाद ताज मोहम्मद पहली बार फ्लाइट से उदयपुर सोमवार को आएंगे। एक करोड़ रुपए जीतने की इस खुशी को सबसे पहले उन्होंने अपनी मां जमीला बेगम व स्कूल-कॉलेज में हर स्तर पर विजयी रही उनकी शिक्षक बहन हसीना बानो से बांटा। उनकी बहन हसीना भीण्डर स्थित राजकीय स्कूल में शिक्षक हैं। ताज ने बताया कि मेरे पिता मरहूम नियाज मोहम्मद का इंतकाल पंद्रह साल पहले हो गया था। वे जीप व अन्य छोटी सवारी गाडिय़ों की मरम्मत का काम करते थे। उनके पास भी एक पुरानी गाड़ी थी जिसमें पिताजी उन्हें ले जाया करते थे। पिता के इंतकाल के बाद वह सब बदल गया और उनके परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई। पढ़ाई में वे शुरू से ही अव्वल थे और पढ़ाई के दौरान ट्यूशन करके उन्होंने परिवार को पाला। ताज ने कहा कि इतिहास की पुस्तकें पढ़ते-पढ़ते अक्सबर ख्याल आता था कि कभी तो उनकी भी दशा बदलेगी। कुछ साल पहले तक वह सुभाष चौक स्थित कच्चे मकान में रहा करते थे। वहां एक-दो पक्के कमरे बनवा लिए हैं। अब भी वे संयुक्त परिवार में रहते हैं। कौन बनेगा महाकरोड़पति गेम शो के लिए जब उन्होंने आवेदन किया तब से उन्हें यकीन था कि वे इसमें सफल होंगे।
ताज मोहम्मद के भाई सलीम मोहम्मद ने बताया कि भाई ने एक करोड़ की जीत की खुशी के बाद हमें बताया कि वह इस राशि से एक अच्छा मकान बनाएंगे तथा दो अनाथ लड़कियों की शादी कराएंगे। सलीम बताता है कि भाई बहुत गंभीर व पढाकू हैं और समाज के हर काम में उनकी सलाह ली जाती है। गौरतलब है कि ताज मोहम्मद ने कौन बनेगा महाकरोड़पति गेम शो के हॉस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 12 सवालों का जबाव देते हुए एक करोड़ रुपए जीते थे। हालांकि तीन करोड़ रुपए के लिए अमिताभ ने 13 वां सवाल पूछा तब उनके पास फोन-ए-फ्रेंड तथा प्रश्न बदलने का विकल्प दिया था।
Bhai Taj Mohammad Aap ne pure Rangrej Samaj ko ek Nai Unchaiyon Par La ke Dikha diya
hum Aapke w aapki Ladki dono ko shubh Kamnai Dete he
Rafiq Ali Rangrej, Bikaner
Mob. 9269111786
congratulation Taj Mohammedji