राहुल गांधी संबोधित करेंगे सलूम्बर में सभा को
Udaipur. पूरी सरकार क्या, पूरा संगठन और उसके साथ देश भर का मीडिया..। सभी यहां पहुंच चुके हैं या कल तक पहुंच जाएंगे। सभी की नजरें इस वक्त सलूम्बर की गणेश टेकरी पर लगी हैं क्योंकि यहां 11 सितंबर को राहुल गांधी आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यह इस मायने में भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि मंगलवार को ही जयपुर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी के इस सम्मेलन को मोदी की सभा का जवाब भी माना जा रहा है। राज्य विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने हैं। भाजपा ने जयपुर में मोदी की सभा से चुनावी शंखनाद कर दिया है वहीं कांग्रेस का चुनावी आगाज राहुल की इस सभा से माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री तो एक दिन पूर्व ही यहां पहुंच गए और यहां विभिन्न शिलान्यास तथा उदघाटन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वहीं बड़े बड़े मीडिया हाउस से ओबी वैन भी सीधे प्रसारण के लिए सलूम्बर पहुंच चुकी हैं। पंचायत, ब्लॉक, जिला, प्रदेश सभी स्तरों से पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता और जनता को लाने के निर्देश दिए गए हैं तो कुछ नेता तो फोटो खिंचवाकर वरिष्ठों को दिखाने के लिए शहर में पीले चावल बांटते दिखाई दिए। देहात कांग्रेस ने शहर में चलो सलूम्बर के नाम से पोस्टर भी चिपकवाए हैं।
राहुल गांधी की सभा में हिस्सा लेने के लिए न सिर्फ केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शीशराम ओला, डॉ. सी. पी. जोशी, सचिन पायलट सहित कई अन्य नेता पहुंचेंगे बल्कि राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, आयोग के प्रमुख, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। यहां आने वाले नेताओं के ठहरने का आलम यह कि सर्किट हाउस और डाक बंगला तक में कमरे कम पड़ गए। नेताओं के ठहरने की व्यवस्था में कई प्रशासनिक अधिकारी दौड़-भाग करते दिखाई दिए।