इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवाचार के लिए ‘सीआईओ एस्टयूट 100-2013 अवार्ड’
Udaipur. वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को इन्फर्मेशन टेक्नोलोजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन एवं नवाचार के लिए ‘सीआईओ100 अवार्ड’ (CIO100 Awards) से पुरस्कृत किया गया।
सीआईओ एस्टयूट 100 अवार्ड सूचना तकनोलॉजी प्रणाली में उत्कृष्टता एवं विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। गत 6 सितंबर को पुणे में हुए समारोह में जिंक के वाइस प्रेसीडेंट एवं आईटी हेड पी. के. निझावन को आईडीजी मीडिया इण्डिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लूइस डी’मेलो ने प्रदान किया।
हिन्दुस्तान ज़िंक अपने इन्फर्मेशन टेक्नोालॉजी के क्षेत्र में नवाचार व उत्कृष्ट योगदान के लिए 2012 में भी ‘सीआईओ 100 अवार्ड’ (CIO 100 Awards) तथा ‘नैसकॉम आईटी यूजर अवार्ड’ (NASSCOM IT User Award) 2012 से सम्मानित हो चुका है। उल्ले0खनीय है कि वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक एवं अन्य सभी कंपनियों में वित्तीय लेखा-जोखा, प्रोडक्शन डेटा, एच. आर. एक्टीविटिज तथा अन्य सभी कार्यालय कार्य ‘सेप’ के माध्यम से संचालित तथा सम्पन्न किये जाते हैं। सभी कार्यों में विशिष्ट योगदान एवं उत्कृष्टता के फलस्वरूप हिन्दुस्तान जिंक को ‘बेस्ट रन आईटी ऑर्गनाइजेषन’ के लिए एसएपी एस पुरस्कार-2011 (SAP ACE Awards- 2011) प्रतिष्ठित सम्मान से पुरस्कृत किया गया।