विभागाध्यक्ष को निलम्बित करने की मांग
Udaipur. नगर के जन संगठनों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी चिकित्सक विभागाध्यकक्ष डॉ. सुरेश गोयल को गिरफ्तार कर निलम्बित करने तथा कार्यस्थल पर यौन अत्याचार रोकथाम कमेटी द्वारा जांच कराने, उनके विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
महिला अत्याचार विरोधी मंच के प्रवक्ता डी. एस. पालीवाल ने बताया कि संगठनों का प्रतिनिधिमण्डल शकुन टण्डन के नेतृत्व में अधिकारियों की व्यस्तता के कारण गिर्वा के उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु सिंह से मिला तथा छह सूत्री मांग पत्र देकर गैर जमानती धाराओं के अनुसार डॉ. सुरेश गोयल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। सुबह 11 बजे मां, बेटी और बहना है- अब ओर नहीं सहना है, शहर की बच्ची आहत है-आरोपी को क्यों राहत है, जन-जन की परेशानी है-प्रशासन में पसरी नादानी है जैसी तख्तियों के साथ डॉ. विभा को न्याय दो, डॉक्टर सुरेश गोयल को गिरफ्तार करो, महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे जैसे बैनर लेकर कलक्ट्रेकट के सामने खडे हुए तथा जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट पर जमा हो गए और नारेबाजी की।
प्रतिनिधिमण्डल में जनवादी महिला समिति की श्रीकान्ता श्रीमाली, विकल्प संस्थान की फेंसी, महिला अत्याचार विरोधी मंच के अश्वनी पालीवाल, आदि सम्मिलित थे। प्रदर्शन में जनवादी महिला समिति, महिला अत्याचार विरोधी मंच, आम आदमी पार्टी, ग्रामीण युवा संगठन, तथा जनवादी मजदूर संगठन के साथ ही विद्यार्थी और युवाओं ने भाग लिया। प्रदर्शन में विकल्प सस्थान की बालिकाएं भी अपने अभिभावकों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए सम्मिलित हुई तथा जोश से नारे लगाये।