राज्यस्तरीय छात्र कुश्ती स्पर्धा
Udaipur. राजकीय कंवरपदा उमावि के तत्वावधान में 58वीं राज्यस्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता (17-19 वर्ष) का भण्डारी दर्शक मण्डप उदयपुर में शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का जिक्र करते हुए शिक्षकों से विद्यालय स्तर पर गांवों मे छिपी खेल प्रतिभाओं को तराशने का आह्नवान किया।
अध्यक्षता कर रहे सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने भी छात्रों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का आह्नवान किया। उद्घाटन के दौरान गरासिया ने मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर ध्वजारोहण के साथ कुश्ती प्रतियोगिता 2013 के शुभारम्भ की घोषणा की। सह सचिव महेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग की 30 टीमों से 184 तथा 19 वर्ष आयु वर्ग की 34 टीमों से 245 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही राज्य भर से 88 दल प्रभारी एवं खेल प्रशिक्षक भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहें हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, उदयपुर शहर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष आर. के. धाबाई, आयोजन सचिव खेलशंकर व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र कुमार जैन के अतिरिक्त खेल पर्यवेक्षक एवं संयुक्त सचिव डालचन्द मेनारिया भी उपस्थित थे। इससे पूर्व स्थानीय विद्यालय परिवार के चन्द्रशेखर पालीवाल, राजमल दक, महेन्द्र शर्मा, रमेश चन्द्र बारबर, तथा लक्ष्मणदास वैष्णव द्वारा अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण, पगड़ी, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका उप्रावि जगदीश चौक की बालिकाओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। आतिशबाजी के बीच गुब्बारे एवं शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़ाया गया। संचालन राजेन्द्र सेन तथा लावण्या शर्मा ने किया।