Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में अधिष्ठाता ड़ॉ. विमल शर्मा ने कहा कि राजस्थान हिन्दी भाषी प्रदेश है और इसकी राजभाषा भी हिन्दी है। उन्होंने कहा कि हिन्दी की समृद्धि के लिए इसके अधिकाधिक प्रयोग की आवश्यकता है।
एडीएसडब्यूधि डी ड़ॉ. बी. के. शर्मा ने बताया कि हिन्दी दिवस के महत्व पर निबंध लेखन, व वर्तमान समय के ज्वलंत विषयों महिला सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि पर आशु भाषण व स्वरचित कविता पाठ की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
हिन्दी दिवस समारोह मे अपने विचार व्यक्त करते हुऐ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ड़ॉ. सुबोध शर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है और इसकी समृद्धि व विकास से हमारे राष्ट्र की संस्कृति, आध्यात्मिक व जीवन मूल्यों का पीढ़ दर पीढ़ संरक्षण संभव है। ड़ॉ. शर्मा ने भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा प्रति वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस समारोह के आयोजन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी वसंकाय सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।