शिक्षा से ही समाज की उन्नति : कृष्णावत
अखिल भारतीय राजपूत महासभा मेवाड सम्भाग के सम्मेलन में किया आव्हान
Udaipur. अखिल भारतीय राजपूत महासभा मेवाड़ संभाग के बुधवार को मीराबाई सामुदायिक केन्द्र शिवाजी नगर में हुए संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में देहात कांग्रेस के अध्यक्ष लालसिंह झाला ने आव्हान किया कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और उन्हें एक सूत्र में बांधने के लिये नवगठित महासभा के सदस्य बनाकर संगठित हों।
उन्होंने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र में देश के किसी भी भाग से आये राजपूतों को एक जाजम पर लाकर उनके सुख-दुख के भागीदार बनें तभी हमारा इस महासभा का गठन करने का उद्देश्य पूरा होगा। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी एवं मार्बल उद्यमी घनश्यामसिंह कृष्णावत ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा का युग है। जो समाज शिक्षा के महत्व को स्वीकार करेगा, वही समाज आगे बढे़गा। हम सभी मिलकर शिक्षा के महत्व को समझें तभी समाज उन्नति करके आगे बढेगा। विशिष्टम अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह मेतावला ने कहा कि अखिल भारतीय राजपूत महासभा के माध्यम से मेवाड़ के राजपूत युवाओं के जन जागरण के साथ एकजुटता लाई जा सकेगी।
उद्यापन : राजपूत समाज के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना कुंवर चौहान ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी पर 19 जोड़ों ने व्रत एवं उद्यापन किया। साथ ही रात्रि जागरण भी किया गया।
सम्मेलन के प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन अखिल भारतीय राजपूत महासभा के संभागीय अध्यक्ष प्रभुसिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त कार्यकारिणी का परिचय कराया। वर्षभर का प्रतिवेदन निर्भय सिंह चौहान ने प्रस्तुत किया। संचालन कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया । इस अवसर पर भवगतसिंह झाला, भूपेन्द्रसिंह भाटी, नन्दकिशोर पंवार, विरेन्द्र सिंह चौहान, भॅवरसिंह चौहान, किरणसिंह चौहान ने भी विचार प्रकट किये। धन्यवाद हेमराजसिंह भाटी ने दिया।