Udaipur. बीएन इंस्टी्ट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में फेकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शनिवार को इंदौर के प्रो. आर. के. माहेश्वरी ने हाइड्रोट्रॉफिक सोल्यूबिलाइजेशन के माध्यम से पदार्थों की घुलनशीलता पर उपयोगी व्याख्यान दिया। प्रोग्राम 15 दिन तक चलेगा।
प्रो. राघवेन्द्र भदौरिया, जूही प्रधान एवं प्रो. मनीष शर्मा ने मॉलीक्यूयलर मॉडलिंग, डाकिंग एवं क्वांथटीटिव स्ट्रपक्चौर एक्टीविटी रिलेशनशिप पर व्याख्यान दिया। एकेडमी ऑफ क्लीनिकल रिसर्च के अंतरराष्ट्रीय निदेशक मुकेश महात्मा ने क्लीनिकल ट्रायल एवं वर्चुअल एन्टरप्रेन्योरशिप में महाविद्यालय की भागीदारी दिखाने का प्रयास किया। केन्द्रीय विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. रुचि मलिक ने नवीनिर्मित ड्रग मॉलीक्यूलर का न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस से विश्लेषण करते हुए बारीकियां बताईं। डॉ. युवराज सारंगदेवोत ने हर्बल दवाओं की गुणवत्ता एवं सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण तथ्य बताए। संचालन कमलसिंह राठौड़ ने किया।