फतहनगर में झूमकर बरसे बादल
उदयपुर/फतहनगर. मौसम ने फिर करवट ली और दिन में शहर में खण्डे वर्षा हुई। रह-रहकर बरसे बदरा से सड़कें गीली हो गई वहीं मौसम भी सुहाना हो गया। ठण्डटक घुल गई। रात करीब 9.30 बजे फिर बरसात शुरू हुई जो देर रात तक जारी थी। कैचमेंट एरिया में बारिश होने से ही झीलें लबालब देखना संभव हो पाएगा।
उधर फतहनगर शाम सवा सात बजे अचानक घिर आए बादलों ने तेज हवाओं के साथ बरसना शुरू किया तो चारों ओर पानी ही पानी हो गया। लगभग 15 मिनट तक तेज बारिश के चलते बिजली भी गुल हो गई तथा सडक़ों पर घुटनों तक पानी बह निकला। इसके बाद भी रिमझिम बौछारें होती रही। बेमौसम बारिश के कारण खरीफ की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। खेतों में खरीफ की फसलें खड़ी है तथा पूरी तरह से सूख चुकी है। मक्का की फसल में सर्वाधिक नुकसान की संभावना है।
ईंटाली क्षेत्र में बीती रात्रि 9 बजे गुल हुई बिजली शनिवार शाम तक भी बहाल नहीं हो पाई। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश मून्दड़ा ने कहा कि पिछले तीन महिने से क्षेत्र में बिजली के हालात ऐसे ही हैं। कई बार बिजली के अधिकारियों को कहा भी गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।