विभिन्न देशों से आएंगे विशेषज्ञ
Udaipur. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यावरणीय संसाधनों के प्रबन्धन व उनके संरक्षण, आने वाली चुनौतियों एवं भावी योजनाओं पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होगा। सेमिनार का आयोजन राजस्थान ज्योग्राफिकल एसोसिएशन और जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से एक से 3 अक्टूबर तक विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन कम्पयूटर एवं आईटी सभागार में होगा।सेमीनार संयोजक डॉ. सुनीता सिंह ने बताया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, अमेरिका, सिंगापुर, आस्ट्रलिया, चेन्नई, बैंगलोर, भोपाल, मुम्बई, जयपुर, जोधपुर, दिल्ली, हरियाणा, मेरठ, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
इन पर होगा मंथन – वाटर रिसोर्स मेनेजमेन्ट, पर्यावरणीय प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग एवं चुनौतिया, जनसंख्या वृद्धि का पर्यावरण पर प्रभाव, घटते वन बढता तापमान, विश्व का बढता तापमान एवं उसका मनुष्य पर प्रभाव,
ये होंग विशेषज्ञ – सेमीनार में प्रो. एम.एच. कुरेशी, प्रो. बालकृष्ण , प्रो. हनुमानसिंह यादव, प्रो. ,आर.एन व्यास, प्रो. पी.एम तिवारी, प्रो. मुमताज खान, प्रो. एस. सी. बंसल, प्रो. कंचन सिंह, एवं प्रो. एस शुक्ला प्रमुख होंगे।
प्रदर्शनी : सेमिनार में प्रमुख भूगोलविदों द्वारा बनाई गये पोस्टर प्रदर्शनी होगी।