शैक्षणिक भ्रमण पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय में करेंगे अध्ययन
Udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान के 50 छात्र शैक्षिक भ्रमण पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार जाएंगे| वहां उन्हें प्राकृतिक वातावरण गुरुकुल आश्रम का एहसास दिलाया जाएगा|
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित दिनचर्या उनके सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। प्रात: 4:30 बजे प्रात:कालीन प्रार्थना से आरम्भ होती दिनचर्या में प्रतिदिन यज्ञ द्वारा सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर कक्षाओं में जाना, निर्विघ्न स्वाध्याय करना, नादयोग द्वारा पढ़ाई से होने वाले तनाव को खत्म, रात्रि प्रार्थना करना आदि सम्मिल्लित हैं|
ऐसी अदभुत दिनचर्या के अलावा जो बातें यहां के विद्यार्थियों को अलग बनाती है वो है यहां का वातावरण। छात्रों के बीच सहृदयता अैर भाईचारा भरा संबंध और व्यसनमुक्त माहौल। आधुनिक दौर मे जहां अन्य होस्टलों मे छात्र-छात्राएं शोर शराबा और डिस्को पार्टी करते हैं वहीं यहां के छात्र-छात्राएं दीप यज्ञ के माध्यम से अपना जन्मदिन मनाते हैं। शारीरिक विकास की तो इंडोर स्टेडियम, व्यायामशाला की सुविधा के अलावा सभी छात्रों को योग का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। भ्रमण इन्चार्ज प्रदीपसिंह शक्तावत ने बताया कि इस दिव्य विश्वविद्यालय में दिनचर्या के पश्चात राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्र हरिद्वार, ऋषिकेश में महाआरती में भाग लेंगे तत्पश्चात अजमेर में पुष्कर और ख्वाजा साहब की दरगाह में भी भ्रमण करेंगे| यह भ्रमण 25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर को समाप्त होगा|