Udaipur. राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट से राजेश सिंघवी को उम्मीदवार घोषित किया है। सिंघवी माकपा के एकमात्र पार्षद लगातार तीन बार जीत रहे हैं। सिंघवी जिला एवं सेशन न्यायालय, उदयपुर में 20 वर्षों से वकालत कर रहे है।
माकपा के वरिष्ठ नेता भंवरलाल बारबर ने बताया कि राजेश सिंघवी छात्र जीवन से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षैत्र में सक्रिय रहे है। सिंघवी वर्ष 1999 में बार एसोसिएशन के महासचिव भी रहे हैं। बारबर ने बताया कि सिंघवी 25 वर्षों से लगातार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर सड़क पर और पिछले 14 वर्षों से नगर निगम में आवाज़ उठा जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहे है। बारबर ने बताया कि सिंघवी आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी को कड़ी चुनौति देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस पार्टी उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर पहले ही अपनी हार मान चुकी है। बारबर ने बताया कि भाजपा एवं कांग्रेस पाटी चुनाव में लूट के करोड़ों रूपये खर्च कर आम जनता को गुमराह करेंगे, वहीं माकपा आम जनता से चंदा इकट्ठा कर सिद्धान्तों, नीतियों एवं विचारधारा के आधार पर चुनाव मैदान में उतरेगी।