शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रों का दल रवाना
Udaipur. विद्यार्थी जीवन को सामाजिक संस्कारों, गुरुकुल व आश्रम व्यवस्था से जोड़ने के लिहाज से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से अनूठी पहल के रूप में शैक्षणिक भ्रमण पर कम्प्यूटर साइंस के छात्रों का एक दल बुधवार को हरिद्वार स्थित देव संस्कृिति विश्वसविद्यालय के लिए रवाना हुआ।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साईंस के डीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए के 50 छात्र छात्राए प्राकृतिक वातावरण गुरूकुल आश्रम व्यवस्था, सामाजिक सरोकरों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों को वहां पर देश एवं समाज के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा तथा जानकारी भी दी जायेगी। संयोजक डॉ. दिनेश श्रीमाली ने बताया कि छात्रों को वहां पर योग तथा आध्यात्म का प्रशिक्षण, प्राचीन भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति की झलक, यज्ञ की विधिया , नांद योग द्वारा पढाई से होने वाले तनाव को खत्म करना, रात्रि प्रार्थना करना तथा प्रातःकालीन प्रार्थना से लेकर रात्रि कालीन तक की दिनचर्या की सम्पूर्ण दी जायेगी।