फतह स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह
Udaipur. राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महापौर रजनी डांगी ने कहा कि आप देश के भविष्य हैं। सबसे ज्यादा आईएएस व आईपीएस सरकारी विद्यालय के छात्र ही बनते हैं। छात्रो को लगन व मेहनत से पढ़कर देश सेवा करने की प्रेरणा दी।
निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत ने अध्य क्षता करते हुए शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षकों का सम्मान सूर्य को दीया दिखाना है। विद्यालय विकास समिति के सचिव सत्यनारायण झंवर ने बताया कि विशिष्ट अतिथि पार्षद वन्दना पोरवाल, विद्यालय विकास समिति के सदस्य व भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री एवं विकास समिति के सदस्य राकेश पोरवाल, प्रधानाचार्य एम. पी. सिंह, पारी प्रभारी रघुनाथ पालीवाल एवं तरूण दाधीच थे। सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य एम. पी. सिंह ने स्वागत किया।
शिक्षकों का सम्मान
फतह स्कूल के शिक्षकों का सम्मान किया गया उनका विद्यालय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उन्हें सम्मान में उपरणा, माला व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अर्जुन सनाढ्य, सत्यनारायण झंवर, तरूण दाधीच, रघुनाथ पालीवाल, मधु बाबेल, डॉ. महावीरप्रसाद जैन, अशोक बारबर, फैयाज अली बोहरा, सुशील कुमार गुप्ता, निर्मला मेनारिया, अशोक कुमार व्यास, ललिता गुप्ता, देशपालसिंह शेखावत, चन्द्रलेखा लढ्ढा, भुवनेश्वरी माथुर, मालती जैन, सीमा सैनी, अमीरूद्धीन, नजमा अन्जुम शेख, तरूण शर्मा, कृष्ण वल्लभ श्रीमाली, कचरूलाल मीणा, लता पंत, प्रदीप कुमार शर्मा, तरूण प्रभा, कैलाशसिंह चौहान, राकेश पुरी गोस्वामी, श्यामबाबू दीक्षित, इत्यादि शिक्षकों का सम्मान किया गया।
डांगी ने की घोषणा
रजनी डांगी ने विद्यालय विकास समिति की मांग पर साईकिल स्टेण्ड पर टीनशेड, बिल्डिंग का रंगरोगन, विद्यालय परिसर की छत रिपेयरिंग करने की घोषणा की जिस पर समिति के निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत ने संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाकर मौका मुआयना कर शीघ्र कार्य कराने के आदेश दिए। संचालन अर्जुन सनाढय ने किया व धन्यवाद पार्षद वन्दना पोरवाल ने दिया।