‘स्लम मुक्त’ भारत के लिए विश्व बैंक के 12 शहरों में उदयपुर, चित्तौरड़गढ़ व जयपुर शामिल
Udaipur. ‘स्लम मुक्त’ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए विश्व बैंक ने देश के 12 शहरों के लिए 500 मिलियन डॉलर की राशि मंजूर करने पर अपनी सैद्घांतिक स्वीकृत्ति प्रदान की है। इन शहरों में राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व जयपुर भी शामिल हैं।
केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने बताया कि विश्व बैंक की मदद से हाथ में लिया जाने वाला यह एक बडा़ कदम होगा जो कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि इससे शहरों में स्लम बस्तियों को विकसित करने के काम में मदद मिलेगी और इन बस्तियों में सड़कें, पक्के मकान, नालियों, सामुदायिक केन्द्र आदि के निर्माण कार्यो को गति मिलेगी। साथ ही छोटे शहरों की नगरपालिकाओं को अपनी सीमा से बाहर भी काम करने की सुविधा मिल सकेगी।
तीन शहरों के लिए 168 करोड़ की अतिरिक्त राशि
डॉ. व्यास ने बताया कि इसके अतिरिक्त हाल ही में राजीव आवास योजना के दूसरे चरण में राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, फतहनगर और उदयपुर के लिए 168 करोड़ रू. की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है। यह राशि इन शहरों की कच्ची बस्तियों के विकास पर खर्च की जायेगी और 3181 फ्लेट्स का निर्माण किया जायेगा।