रोटरी क्लब उदय के तत्वावधान में तीन दिवसीय रायला शुरू
udaipur. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 की ओर से रोटरी कलब उदय की मेजबानी में एश्वर्या कॉलेज के सभागार में डिस्ट्रिक्ट इवेन्ट के रूप में युवाओं के सर्वांगिण विकास हेतु तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशीप अवार्ड(रायला)आज से प्रारम्भ हुआ। रायला का उद्घाटन आज संाय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि डिस्ट्रीक्ट गर्वनर अनिल अग्रवाल ने कहा कि रायला के प्रतिभागियों में जो उत्साह पहले था उससे भी अधिक उत्साह अब देखने को मिल रहा हैं, उन्होने कहा कि कोई भी आपके व्यक्तित्व को बदल नही सकता, अगर बदल सकता ्रहैं तो वह आप स्वयं हैं। स्वयं में ही बदलाव लाना होगा औंर यह बदलाव धीरे-धीरे आयेगा, नेतृत्व का विकास होगा तब आप युवा मिलकर देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पायेगे।
उद्घाटन समारोह मे गुजरात, सूरत से आई ट्रेनर मिनीक्षी भटनागर ने रायला को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान मेरी जन्म भूमि हे तथा कर्म भूमि हैं गुजरात लेकिन युवा वर्ग के लिए कर्म भूमि मेरा संपूर्ण भारत हैं। उन्होनें कहा कि इस तीन दिवसीय सेमीनार में युूवाओं को जिम्मेदारियंा क्या होती हैं, क्या करना क्या नही करना, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व विकास आदि के बारे में बताया जायेगा।
स्वागत उद्बोधन देते हुए उदय क्लब की अध्यक्षा शालिनी भटनागर ने कहा कि यह रोटरी क्लब उदय के नव गठित होने का बाद डिस्ट्रीक लेवल का पहला आयोजन हैं जिसमें युवाओं के कौशल विकास के लिए तीन दिवसीय सेमीनार का शुभारमभ आज से हुआ हैं उन्होने बताया कि इस तीन दिवसीय सेमीनार में गुजरात की मिनाक्षी भटनागर प्रोफेशनल एवं पर्सनल स्किल पर, जयपुर की हर्षा कुमावत व्यक्तित्व विकास, संचार क्षमता पर तथा उदयपुर की स्वीटी छाबडा आध्यात्मिक विकास पर रालया के संपूर्ण राजस्थान से आये करीब 60 प्रतिभागियों को अपनी ट्रेनिग के माध्यम से लाभान्वित करेगी। इन तीन दिनों मे युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी ताकि वे भविष्य में न केवल रोटरी के सेवा कार्यो से बखूबी जुड़ सके वरन् वे अपना पर्सनलटी डवलपमेन्ट भी कर सकें।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट गर्वनर अनिल अग्रवाल, रायला चेयरमेन विक्रान्त माथुर, यशवन्त कोठारी, निर्मल सिंघवी, यूएस चौहान एवं अन्य क्लबों के अध्यक्ष, सचिव व रोटेरियन उपस्थित थे। रायला प्रभारी रितु वैष्णव ने बताया कि रायला में सर्वागिण विकास हेतु आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं को सूरत की मीनाक्षी भटनागर,उदयपुर डॉ. स्वीटी छाबड़ा एंव डॉ. हर्षा कुमावत संबोधित करेगी। क्लब सचिव उमेश बी.असावा बताया कि कल शनिवार को रोटरेक्टर्स के लिए मस्ती की पाठशाला आयोजित की जाएगी,जिसमें विद्यार्थियों को टीमवर्क, लीडरशीप,पब्लिक स्पीकिंग विषयक कार्यशला आयोजित की जाएगी।