Udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान नाम से नए संकाय के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए राज्यपाल कार्यालय से स्वीकृति प्राप्ते हो गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि नई फेकल्टी के गठन के लिए पिछली एकेडमिक कौंसिल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इस पर राज्यपाल की अनुमति की आवश्यकता होती है जो प्राप्त हो गई है। कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने शुक्रवार को जयपुर में राज्यपाल से मुलाकात कर इसके लिए धन्यवाद दिया। इस फेकल्टी में पर्यावरण विज्ञान, भू गर्भ विज्ञान तथा भूगोल विभाग को शामिल किया जाएगा। इसका फेकल्टी चेयरमेन अलग से बनाया जाएगा।