पर्यावरण, संसाधन प्रबन्धन पर करेंगे मंथन
1 से 3 अक्टूनबर तक होगा सेमिनार
Udaipur. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यावरणीय संसाधनों के प्रबन्धन, उनके संरक्षण तथा आने वाली चुनौतियों व भावी योजनाओं पर देश-विदेश के भूगोलविद लेकसिटी में 1 से 3 अक्टूबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में चर्चा करेंगे। सेमिनार का आयोजन राजस्थान ज्योग्राफिकल एसोसिएशन और जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से किया जा रहा है।
सेमिनार संयोजक डॉ. सुनिता सिंह ने बताया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त डॉ. सुबोध कुमार अग्रवाल तथा अतिरिक्ता मुख्य अतिथि गुजरात डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे के चांसलर प्रो. के. बी. पंवार, विशिष्टन अतिथि एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल होंगे। अध्यक्षता कुलपति एस. एस. सारंगदेवोत करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में नेशनल रिमोट सेन्सिंग सेन्टर नई दिल्ली के प्रो. जे. आर. शर्मा तथा स्पेशल गेस्ट अरबन डेवलपमेन्ट एण्ड एनवायरमेन्ट के टीईआरआई के प्रो. विनोद तिवारी हिस्सार लेंगे।
यहां से आयेंगे : समन्वयक डॉ. एल. आर. पटेल ने बताया कि श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, अमेरिका, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, चेन्नई, बैंगलोर, भोपाल, मुम्बई, जयपुर, जोधपुर, दिल्ली, हरियाणा, मेरठ, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
इन पर मंथन : तकनीकी समन्वयक डॉ. आर. पी. नराणीवाल ने बताया कि वाटर रिसोर्स मैनेजमेन्ट, पर्यावरणीय प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग एवं चुनौतियां, जनसंख्या वृद्धि का पर्यावरण पर प्रभाव, घटते वन बढ़ता तापमान, विश्व का बढ़ता तापमान एवं उसका मनुष्य पर प्रभाव आदि।
ये होंगे विशेषज्ञ – सेमीनार में प्रो. एम.एच. कुरेशी, प्रो. बालकृष्ण , प्रो. ,हनुमान सिंह यादव, प्रो. आर. एन. व्यास, प्रो. पी. एम. तिवारी, प्रो. मुमताज खान, प्रो. एस. सी. बंसल, प्रो. कंचन सिंह एवं प्रो. एस. शुक्ला प्रमुख होंगे।
प्रदर्शनी : सेमिनार में प्रमुख भूगोलविदों द्वारा बनाई गए पोस्टर की प्रर्दशनी का आयोजन विद्यापीठ के थियेटर एज्युकेशन विभाग द्वारा म्युजिक, डान्स, नाटक का प्रदर्शन एक अक्टूबर को विद्यापीठ के आईटी सभागार में शाम 7 बजे होगा।
समापन: डॉ. सुनितासिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि वाटरमैन ऑफ इण्डिया मैग्सेपसे अवार्ड से सम्मानित तथा तरूण भारत संघ के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह होंगे। अध्यक्षता यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टी. सी. डामोर होंगे। मुख्य वक्ता अमेरिका यूनिवर्सिटी के प्रो. सी. एस. बालचन्दन होंगे।