हास्य नाट्य समारोह ‘वेलेन्टाईन डे’ की सराहनीय प्रस्तुति
Udaipur. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, भारतीय लोक कला मण्डल, द परफोरमर्स संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हास्य नाट्य समारोह के दूसरे दिन ‘वेलेन्टाईन डे’ की प्रस्तुति सराहनीय रही।
कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थापक पद्मश्री देवीलाल सामर की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर नाटक की शुरूआत की तपन-भट्ट द्वारा लिखा एवं निर्देशित नाटक जयपुर की संस्था वीणा पाणी कला मन्दिर समिति की प्रस्तुति नाटक वेलेन्टाईन डे की कहानी मुम्बई में स्ट्रगल कर रहे तीन दोस्तों की कहानी है।
ये तीनों दोस्त गुप्ताजी के फ्लेट में रहते हैं और इन्होंने लगभग ग्यारह महीने का किराया नहीं चुकाया है … ये तीनों गुप्ता जी को बेवकूफ बनाते रहते हैं और गुप्ताजी जानते हैं कि ये मुझे बेवकूफ बना रहे हैं फिर भी वो बनते रहते हैं …. ये तीनों लड़के करोड़पति लड़कियों को पटाने का प्रयास करते हैं और इस चक्कर में गुप्ताजी से झूठ पे झूठ बोलते हैं …. गुप्ता जी को जान पे बन आती हैं … बाद में इन्हें पता चलता है कि जिन लड़कियों को ये बेवकुफ बना रहे हैं उन से इन्हें सच्चा प्यार हो गया है ….. नाटक ये कहता है कि सच्चे प्यार में दिखावा झूठ कपट कुछ नहीं होता हैं । सच्चे प्यार के लिए किसी खास दिन की भी जरूरत नहीं होती हैं । सच्चा प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है … और ऐसे प्यार करने वालों के लिए हर दिन ही वेलेन्टाईन डे होता है ।
मुख्य किरदार राज- विशाल भट्ट, अमर-अभिषेक झांकल, प्रेम-विकास पारीक, पम्मी-पूर्णिमा वर्मा, शम्मी – एंजल शर्मा, पप्पा – श्याम बिहारी शर्मा, गुप्ताजी- अमित आर्य, प्यार-तपन भट्ट सभी की भूमिका सराहनीय रही । मंच व्यवस्था- आसीफ अलि खान, प्रकाश- शहजोर अली, रूप सज्जा ऋतुराज बांका, संगीत-सौरभ भट्ट का बहुत ही प्रभावशाली रहा । दर्शकों को पूरे नाटक में खूब हंसाया एवं मनोरंजन किया। तीन दिवसीय नाट्य समारोह के अन्तिम दिन संकल्प नाट्य समिति बीकानेर के द्वारा प्रस्तुत ‘‘तिल का ताड़’’ स्व. शंकर शेष द्वारा लिखित एवं राम सहाय हर्ष द्वारा निर्देशित नाटक का मंचन होगा।