Udaipur. सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों व उसमें कार्यरत बन्धुओं का फोटो सहित परिचय पत्र विमोचन समारोह हुआ। विमोचन पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने किया। बाद में आमसभा भी हुई।
एसोसिएशन के महामंत्री विनोद लोढा़ ने बताया कि आमसभा में उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे। बैठक के प्रारम्भ में पुष्कर सोनी द्वारा ईश वन्दना एवं वन्दे मातरम् का जयघोष किया गया। सुझावों के अन्तर्गत उपाध्यक्ष दिलीप सिंघटवाडिया ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए आपसी सद्भाव के साथ अर्थ की भी आवश्यकता रहती है। अतः एसोसिएशन के सभी सदस्यों से वार्षिक शुल्क लेना चाहिए जिसे सम्पूर्ण सदन ने ध्वनिमत से पारित किया।
उपाध्यक्ष मुकेश सोनी ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले जागरूकता शिविर का आयोजन करना चाहिए जिसमें इन्कम टेक्स विभाग, सेल्स टेक्स विभाग एवं चार्टर्ड एकाउन्टेण्ट को आमंत्रित कर उनसे व्यापार हेतु वर्तमान में बदलते परिदृश्य अनुसार आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। सचिव शौकिन चण्डालिया ने कहा कि एसोसिएशन स्तर पर परमार्थ की भावना से एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करना चाहिए जिसमें विभिन्न शारीरिक रोग से संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उनकी जांच एवं इलाज निःशुल्क करवाना चाहिए एवं इसका लाभ गरीब जरूरतमंदो को मिलना चाहिए।
एक माह में एसोसिएशन के सभी 485 सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किये जायेगे। दूसरे चरण में इस व्यवसाय से संबंधित कार्य करने वाले एवं कर्मचारियो को विशिष्ट जांच के बाद 600 परिचय पत्र जारी किये जाएंगे। तीसरे चरण में व्यवसाय में जेवर निर्माण करने वाले, सोने चांदी की गलाई पकाई करने वालों के परिचय पत्र जारी किये जायेगे। साथ ही बाहर से सोना एवं चांदी, बुलियन व जेवरात का व्यापार करने वाले सभी व्यवसायियों एवं एजेन्टों को भी उनके परिचय पहचान एवं उनकी स्थानीय जानकारी लेकर परिचय पत्र प्रदान किये जाएंगे। समारोह में राजस्थान सर्राफा संघ के पूर्व अध्यक्ष दीवानसिंह बापना, पुलिस अधीक्षक गोयल का एसोसिएशन द्वारा तिलक, माला एवं शॉल द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। गोयल ने विमोचन कर 11 परिचय पत्र संबंधित व्यापारियों को वितरित किए। महामंत्री जयंत नैनावटी ने सभी को धन्यवाद दिया।