Udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोमवार दोपहर उदयपुर पहुंचने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. सी. पी. जोशी, खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी की।
गहलोत सोमवार दोपहर 12.50 बजे राजकीय वायुयान से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे। उनके साथ डॉ. चंद्रभान भी आए। हवाई अड्डे पर अगवानी के मौके पर डॉ. सी. पी. जोशी, गरासिया, सलुम्बर विधायक बसन्ती देवी, राजसमन्द जिला प्रमुख किशनलाल गमेती, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेंडणेकर, आरएसएमएम के प्रबंध निदेशक अशोक भंडारी, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, प्रोटोकॉल ऑफिसर अनिल शर्मा, जिला रसद अधिकारी एम. एल. चौहान, उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा (मावली), अंजुम ताहिर शमा (वल्लभगनर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एच. आर. मीणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत कार से नाथद्वारा प्रस्थान कर गए।