Udaipur. नारायण सेवा संस्थान की हैदराबाद व बैंगलूरू शाखाओं की ओर से 28 व 29 सितम्बर को स्नेह मिलन आयोजित किए गए। जिनमें संस्थान को स्नेह मिलन आयोजित किए गए। जिनमें संस्थान के सेवा प्रकल्पों के अधिक प्रसार पर विचार के साथ ही सहयोगियों व दानदाताओं को सम्मानित किया गया।
हैदराबाद स्नेह मिलन संस्थापक कैलाश ‘मानव’ के सान्निध्य में हुआ। उन्होंने संस्थान के निशुल्क सेवा प्रकल्पों निःशुक्तजन चिकित्सा, सहायक उपकरण वितरण, विकलांग विवाह, निराश्रित बच्चों की शिक्षा, कमजोर वर्ग को स्वरोजगार, निःशक्तजन के विविध व्यवसायों में प्रशिक्षण आदि की विस्तार से जानकारी दी। होटल ताजमहल में आयोजित कार्यक्रम में श्री ‘मानव’ का अभिनन्दन किया गया। समारोह का उद्घाटन भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी बी. पी. जौहरी ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री प्रमोद अग्रवाल थे।
कार्यक्रम को हैदराबाद शाखा की उपाध्यक्ष अलका चौधरी, महेश बैंक के चेयरमैन रमेश बंग, निदेशक वंदना अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। 29 सितम्बर को बैंगलुरू के अग्रसेन भवन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि जो दूसरों के लिए जीता है, वहीं मानव है। जीवन भी उसी का सार्थक है। समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज ट्रस्ट के न्यासी मोहनलाल जिन्दल ने की। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शेखर व्यास ने की।