Udaipur. राजस्थान की सर्वाधिक पुरानी तकनीकी संस्था विद्या भवन पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों को अंतिम परीक्षा परिणाम आने से पूर्व ही रिकार्ड प्लेसमेन्ट मिला है। पहले ही चरण में ही संस्था के करीब 70 विद्यार्थी विभिन्न कम्पनियों व संस्थाओं में इंजीनियरिंग संबंधी नौकरी में चयनित हुए हैं।
प्लेतसमेंट प्रभारी चन्द्रे्श अरोड़ा एवं गिरीश चुघ ने बताया कि प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कम्पनी सिक्योर मीटर ने इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर व इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के तेईस विद्यार्थियों को नियमित रोजगार व एक वर्ष की एप्रेन्टिसशिप पर रखा है। प्रमुख कम्पनियों में जे. के. टायर, एल एण्ड टी, वन्डर सिमेन्ट, फाइव स्प्लाश, इन्फोटेक, सोमा कन्वेयर्स, जे. के इनाणी, आर्ची सिविल, रालसन इन्डिया लिमिटेड इत्यादि सम्मिलित है।
प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि राज्य में हजारों की तादाद में डिप्लोमा व डिग्री इंजीनियर प्रतिवर्ष तैयार हो रहे है, लेकिन इनमें से 10 प्रतिशत को भी उपयुक्त रोजगार नहीं मिल पाता है। ऐसे में परिणाम आने से पूर्व ही प्लेनसमेंट मिल जाना शिक्षण की गुणवत्ता् को दर्शाता है।