वक्ताओं को भाषण के सिखा रहे हैं गुर
udaipur. विरोधियों को बातों-बातों में कैसे सटीक जवाब देना है। भाषण देने में किन किन बातों का ध्यान रखना है आदि.. बातें सिखाने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से वक्ता प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर के किसान भवन में शिविर होगा।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को बूस्टअप करने की तैयारी हेतु विभिन्न जिलों में रथ यात्रा और सम्मेलनों से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने एवं पार्टी की नीति और विचारधारा को गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी पहुंचाने एवं इस दौरान प्रशिक्षित वक्ताओं द्वारा पार्टी नीति और विचारधारा कार्यकर्ताओं के सम्मुख पहुंचे इस हेतु वक्ता प्रशिक्षण शिविर की आवश्यकता महसूस की गई और इसका आयोजन संभागवार किया जा रहा है। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि 3 अक्टूबर को उदयपुर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सुबह 11 से 4 बजे तक रेती स्टेण्ड स्थित किसान भवन में होगा जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, चिन्तक एवं विचारक डॉ. महेश शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर प्रशिक्षण देंगे। शिविर में उदयपुर संभाग के उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ प्रत्येक जिले की 28 विधानसभाओं से दस-दस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।