सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुधारने सम्बन्धी बैठक
Udaipur. जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेंडणेकर ने शहर की सड़कों का पेवरीकरण करने, पीली, नीली व सफेद लाइनिंग का कार्य भी कराने तथा प्रमुख चौराहों को सुरक्षित यातायात के अनुरुप बनाने के यूआईटी को निर्देश दिए।
वे मंगलवार शाम सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम संबंधी समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर यातायात का दबाव ज्यादा है वहां सिटी बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कलक्टर ने व्यस्ततम मार्गों पर सुरक्षित यातायात के मद्देनजर, लाइनिंग, सड़कों को चौडा़ करने, अवरोध हटाने एवं सड़क मरम्मत कार्यों के लिए यूआईटी, ट्रॉफिक पुलिस एवं नगर निगम को आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो हाईमास्क लाइटें लगाई जाएं। उदयपुर में यातायात व्यवस्था सुदृढी़करण के साथ ही आम जन को बेहतरीन परिवहन सुविधाओं के लिए प्रभावी प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्होंने पर्यटन नगरी को सौंदर्यीकरण से और आकर्षक बनाने की दिशा में पर्याप्त मार्ग-प्रदर्शक (साइनेज) व गेन्ट्रीज को अपडेट करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सिटी बस संचालन हेतु निर्धारित मार्गो एवं निविदा की जानकारी ली। नगर निगम आयुक्त बारहठ ने बताया कि शहर के दो व्यस्ततम मार्गो रामपुरा चौराहा-डबोक (26 किमी) तथा टीबी हॉस्पीटल बडी़- गीतांजलि हॉस्पिटल (18 किमी) मार्ग के लिए सिटी बसों का संचालन प्रस्तावित है। इसके लिए वाजिब किराया तय किया जायेगा। कलक्टर ने पूर्व में सिटी बस संचालन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए डिफॉल्टर के विरुद्घ कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी एम. एल. चौहान, नगर परिषद आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।