समाज कल्याण सप्ताह का समापन
Udaipur. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धारतासिंह ने कहा कि राज्य में 45 लाख वृद्धजन, विकलांग व विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंषन दी जा रही है। उदयपुर में पिछले 6 माह में इस योजना से 2.50 लाख लोग लाभान्वित हुए है।
उन्होंने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित वृद्ध सम्मान, चिकित्सा शिविर, अपराधी सुधार, बाल कल्याण, महिला सशक्तीकरण, नशामुक्ति कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। वे नारायण सेवा संस्थान के बड़ी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ में निशक्त कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव के सान्निध्य में आयोजित समारोह में जन्मजात विकलांग किशोर-किशोरियों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी व श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक के. के. गर्ग थे। निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में आवासीय विद्यालय के मूक-बधिर बालकों ने जिमनास्टिक व गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया।