Udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वाोवधान में यंग माइण्ड (एनजीओ) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाराखेत स्कूल के पांचवी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सेमिनार के जरिये कम्प्यूटर की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की विभागाध्यक्ष विनिता तिवारी ने किया। सेमिनार की जानकारी इलेक्ट्रोनिक्स एव इलेट्रिकल के योगेश जोशी, अंकित तिवारी, दिपेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार और भरत तलपडे़ ने दी। छात्रों द्वारा सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर का महत्व बताया गया। कम्प्यूटर किस तरह कार्य करता है, इससे किस तरह इंटरनेट से देश-विदेश से जुडा़ जा सकता है व दैनिक जीवन में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में कम्प्यूटर पर निर्भर है।