दशहरा-दीपावली मेले के कार्यक्रम तय
पहली बार होगी राजस्थानी नाइट
Udaipur. पन्द्रह दिन से शुरू हुआ दशहरा-दीपावली मेला अब 7 दिन का रह गया है। इस बार 25 से 31 अक्टूबर तक आयोजन होंगे। सातों दिन का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इस बार पहली बार राजस्थानी नाइट भी रखी गई है। निगम ने समितियां गठित कर दी हैं। मेला संयोजक सांस्कृ्तिक समिति की अध्यक्ष हेमलता शर्मा को बनाया गया है।
प्रेस समिति के संयोजक के. के. कुमावत ने बताया कि 25 अक्टूबर से मेला शुरू होगा। औपचारिक उदघाटन के बाद पहला दिन स्थानीय कलाकारों के लिए रखा गया है। स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन 16 अक्टूबर से शुरू होंगे। 26 अक्टूबर को राजस्थानी नाइट होगी जिसमें रेखा राव अपने सहयोगी कलाकारों के साथ प्रस्तुतियां देंगी। 27 अक्टूबर को कवि सम्मेलन होगा जिसमें सुरेन्द्र शर्मा, राहत इंदौरी, हरिओम पंवार, रासबिहारी गौड़ एवं डॉ. अनु सपन के नाम तय किए गए हैं। इन्हें प्रायोजक से स्वीकृति के बाद फाइनल किया जाएगा।
कुमावत ने बताया कि 28 अक्टूबर को सिंगर नाइट होगी जिसमें मौली दवे, याशिता शर्मा एवं चिन्ना प्रस्तुातियां देंगे। 29 अक्टूबर को भक्ति संध्या होगी। इसका कलाकार अभी तय नहीं किया गया है। 30 अक्टूबर को पंजाबी नाइट होगी जिसमें दिलबाग सिंह, सलीम मस्ताना अपनी प्रस्तुतियों से शहरवासियों को झुमाएंगे। 31 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट होगी जिसमें शक्ति मोहन, लाफ्टर के प्रतिभागी प्रताप फौजदार एवं इंडियन ऑयडल के भी कलाकार शामिल होंगे। इनमें सर्वाधिक राशि बॉलीवुड नाइट पर खर्च की गई है। इन पर 5.90 लाख रुपए खर्च होंगे।