Udaipur. टोहाना (हरियाणा) निवासी राकेश खोबरा की छोटी बच्ची का जयपुर के नारायण हृदयालय में दिल के छेद का ऑपरेशन सफल रहा। जन्म से ही बच्ची की धड़कन तीव्र थी और कोई भी आहार ठीक से नहीं ले पाती थी। इससे वह दिन-ब-दिन कमजोर हो रही थी।
जानकारी के अनुसार अस्पताल में जांच के बाद बच्ची के दिल में छेद होने का पता चला और जल्दी से जल्दी शल्य चिकित्सा की सलाह दी गई। एल्युमीनियम फिटिंग का कार्य कर तीन हजार रुपए मासिक कमाकर बीपीएल परिवार का मुश्किल से भरण-पोषण करने वाले पिता के लिए लाख-डेढ़ लाख का खर्च कर ऑपरेशन करवाना सम्भव नहीं था। वे और उनकी पत्नी पूनम बच्ची को लेकर आए। उन्हेंे नारायण सेवा संस्थान से एक साधक के साथ जयपुर भेजा गया, जहां 24 सितम्बर को ऑपरेशन हुआ। आठ दिन आईसीयू में भर्ती रहने के बाद माता-पिता बच्ची को लेकर उदयपुर लौटे। बच्ची अब पूर्ण स्वस्थ है और माता-पिता उसे लेकर आवश्य क दवाओं के साथ खुशी-खुशी अपने गांव लौट गए हैं।