udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित गरबा महोत्सव के 7 वें दिन कल करीब 80 लोगों ने भाग लेकर गरबा का आनन्द लिया। जिसमें पेसिफिक यूनिवर्सिटी की 100 से अधिक लड़कियां शामिल थी जिन्होनें हाथ से गरबा कर उसका आनन्द लिया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर मोहम्मद यासिन पठान थे जबकि विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एच. एल. कुणावत व एलाईड इलेक्ट्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप बापना थे।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि गरबा में प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगी राजस्थानी एंव गुजराती पारम्परिक वेशभूषा में करीब 800 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि कल आयोजित प्रतियोगिताओं में बेस्ट ड्रेस कपल में लता-टी. के.भण्डारी, प्रिया-गिरीश मेहता, पुष्पा-डॅा. वाई. एस. कोठारी, राखी-ललित मिण्डा, रेखा-अरूण लाहोटी, मीनू-मनोज सोनी, बेस्ट गरबा कपल सुशीला-मनमोहनराज सिंघवी, देविका-रमेश सिंघवी, प्रीति-विवेक व्यास, मीतू-विपिन कावडिय़ा, रीटा-प्रदीप बापना, शकुन्तला-डॅा.एल.एल.धाकड़, बेस्ट ड्रेस फीमेल-प्रियंका जैन, अनुश्री, निशी, प्रक्षा त्रिपाठी, शिवानी कपूर,महिमा, मनीषा सोनी,एकता,अलख,बेस्ट गरबा फीमेल- खुशील, अनिता, किंचन, कोमल, सारिका , शिल्पा, अंजना, लक्षिता मेहता, बेस्ट गरबा चाइल्ड- रूचि, सीमा, वनीता, हिताक्षी, निधि उपाध्याय, बेस्ट गरबा मेल-वैभव लाहोटी, रवि मुण्डानी, जैनित सोनी, बजाज सोनी, अजय एंव प्रमोद को अतिथियेां ने पुरूस्कृत किया।