राष्ट्रीय मृणशिल्प कार्यशाला का समापन
Udaipur. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्प्ग्राम में लगी दस दिनी मृणशिल्प राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान 14 राज्यों से आए करीब 30 शिल्पकारों ने विविध कलाकृतियां बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया और तकनीकें परस्पर साझा कीं।
तमिलनाडू के कलाकारों ने बैल, बर्तन, कामधेनु आदि बनाई वहीं ओडिसा के कलाकार ने हनुमान, खपरैल पर चिडि़या, उल्लू, कछुआ आदि बनाकर अपनी कलाकारी दिखाई। उत्तरप्रदेश के शिल्पकार ने हाथी घोड़े बनाए। पोकरण से आए कलाकारों ने गुलदस्ते व बड़े मुंह के चाय के प्याले बनाए। मध्यप्रदेश के कलाकार ने सोलह दीपक वाला बड़ा हाथी व अन्य बर्तन बनाए। झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, केरल के कलाकारों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सुबह शिल्पग्राम के संगम हॉल में कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।