रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया 56 वां स्थापना दिवस
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर ने रविवार को रोटरी बजाज भवन में अपना 56 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब के सभी पूर्वाध्यक्षों एवं सचिवों का सम्मान किया गया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि 13 अक्टूबर 1958 को क्लब को चार्टर प्राप्त हुआ तब से कर आज तक क्लब ने समाज सेवा क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये और इन्हीं के कारण क्लब ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहिचान बनायी है। पूर्व प्रान्तपाल डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि भारत में सर्वप्रथम रोटरी क्लब की स्थापना 26 सितम्बर 1919 को कलकत्ता के एक शहर में हुई तब से लेकर आज तक भारत के रोटरी क्लबों ने रोटरी के समाज सेवा क्षेत्र के मंच का पूर्ण उपयोग करते हुए जमीनी स्तर तक जरूररतमंदो को सेवा पहुंचाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता,सचिव सुरेन्द्र जैन,डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी,निर्मल सिंघवी ने क्लब के पूर्वाध्यक्षों डॅा. बी. भण्डारी, डॅा. के. बी. शर्मा, डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, जे. एम. गुप्ता,महादेव दमानी, परमेश्वर धर्मावत, पदम दुगड़, रमेश चौधरी, एम. के. टाया, निर्मल सिंघवी, नक्षत्र तलेसरा, सुरेश सिसोदिया, वीरेन्द्र सिरोया, एम. एस.सिंघवी, डॅा. अनिल कोठारी, आर. सी. गर्ग, पी. एल. पुजारी, यू. एस. चौहान, लक्ष्मणसिंह कर्णावट, डॅा. निर्मल कुणावत,सुशील बांठिया, बी. एल. मेहता, गजेन्द्र जोधावत सहित पूर्व सचिवों का तिलक लगाकर, उपारना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर,श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संचालन सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा ने किया। चार्टर डे पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने मिलकर केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने क्लब में शामिल हुए दो नये सदस्यों राकेश भाणावत व प्रभा डूंगरवाल को शपथ दिलायी। प्रारम्भ में साधना मेहता ने ईश वंदना प्रस्तुत की, जबकि अन्त में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।