udaipur. दुपहिया वाहन कम्पनी टीवीएस ने अपने दुपहिया वाहनों की श्रेणी में एक और कड़ी जोड़ते हुए हुए जनता के लिए जुपिटर स्कूटर आज टेस्ट ऑफ कल्चर रेस्टोरेंट में आयोजित एक समारोह में लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के एरिया मेनेजर एस.एस.जौहरी ने बताया कि टीवीएस जुपिटर 110 सीसी के शक्तिशाली इंजिन एवं जबरदस्त माइलेज का बेजोड मिश्रण है। टीवीएस जुपिटर अपने नाम की ही तरह बाजार मे उपलब्ध सभी स्कुटर का गुरू है। इसका आकर्षक स्टाइल एवं फीचर्स अन्य सभी स्कुटर से बेहतर है, जो उम्मीद से अधिक का लाभ देने का वायदा करता है।
टेरेटेरी मेनेजर सचिन झंवर ने बताया कि टीवीएस जुपिटर मे 12 इंच ब्लेक एलाय व्हील,मेटल बाडी,टयुबलेस टायर्स एवं टेलिस्कोपिक ससपेन्शन के साथ ग्राहकों को पुरा लाभ देगा । टीवीएस जुपिटर मे फ्यूल टेंक बाहर की ओर है। साथ ही पहली बार किसी स्कुटर मे इकोमीटर दिया हुआ है। इससे आपकी गाड़ी का माइलेज आपके हाथ में होगा। सामान लगाने के लिए सीट के नीचे हुक दो तरह के दिये गये है। इसमें काम्बो लॉक है। जिससे गाड़ी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सकता है। गाड़ी मे इजी सेन्टर स्टेण्ड है। जो टीवीएस का पेटेन्ट टेब टेक्नोलोजी है। टीवीएस जुपिटर मे आगे का लेग स्पेस एवं डिकी मे स्पेस सर्वाधिक है।
यह स्कूटर सफेद, काला, ग्रे एवं लाल चार रंगों में उपलब्ध रहेगा। उन्होनें बताया कि इसकी शो रूम कीमत 47,215 एवं ऑन रोड़ कीमत 51040 रू में उपलब्ध है। इस वाहन पर कम्पनी 5 वर्ष की वांरटी भी दे रही है। इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारी अनिरूद्ध जोशी, रोशन टीवीएस के प्रबन्धक निदेशक रोशनलाल जैन,एक्मे टीवीएस के अनिल जैन उपस्थित थे।