Udaipur. बुधवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा पर्व अकीदत के साथ मनाया। पलटन सहित सभी मस्जिदों पर विशेष नमाज अदा की गई। फिर घरों में कुर्बानी हुई। मंगलवार शाम महाकाल मंदिर की घटना के बाद विशेष चौकसी बरती गई। जिला कलक्टुर स्व यं चेटक सर्किल क्षेत्र में मौजूद रहे।
नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। यहां से कब्रिस्ताेन पहुंचे और अपने मरहूमों परिजनों को अकीदत के फूल पेश किए। फिर घरों में कुर्बानी हुई। सुबह जिला कलक्टंर आशुतोष पेंढणेकर नियत समय से पूर्व पलटन मस्जिद पहुंच गए और पूरे समय मौजूद रहे।
फतहनगर. सुबह रजा मस्जिद से सभी मुस्लिमजन कौमी लिबास में कच्ची बस्ती स्थित ईदगाह मैदान पर पहुंचे जहां इमाम अयूब सा. ने नमाज अदा करवाई। सभी ने नमाज के दौरान अमन में शांति व भाई चारे की दुआ की। इसके बाद सभी आपस में गले मिले तथा ईद की मुबारकबाद दी। कब्रिस्तान पहुंच कर मरहूम जनों की याद में कब्रों पर अकीदत के फूल पेश कर फातिहा पढ़ी। इसके बाद कुर्बानियों का दौर चला। सनवाड़ में पालिका के निकट ईदगाह पर नमाज अदा की गई। इसी तरह से बासनी खुर्द में भी नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई।