Udaipur. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग एवं भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में लेखांकन में समसामयिक मुद्दे पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन शुक्रवार से होगा। विज्ञान महाविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित सेमीनार का उद्घाटन प्रात: 9.30 बजे कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे।
सेमीनार सचिव डॉ. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रबन्ध संस्थान के प्रोफेसर एवं पूर्व कुलपति उत्तरप्रदेश राजऋषि टण्डन खुला विश्वविद्यालय के प्रो. नागेश्वर राव होंगे जबकि मुख्य अतिथि वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. विजय श्रीमाली होंगे। सेमीनार निदेशक प्रो. जी. सोरल ने बताया कि प्रथम दिन दो तकनीकी सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के तुरन्त बाद प्रथम तकनीकी सत्र राजकीय लेखांकन पर होगा जिसमें चेयरमैन प्रो. नागेश्वर राव तथा समन्वयक डॉ. ओ.पी. जैन होंगे। यह सत्र सरकारी लेखांकन में सुधारों पर पूर्णतया केन्द्रित होगा। दूसरा तकनीकी सत्र कारपोरेट प्रतिवेदन पर होगा जिसमें चर्चा का विषय मुख्यतया, एक्सडीआरएल तथा आईएफआरएस पर केन्द्रित होगा। सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर के व्यावसायिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. पी. के. राठौड़ इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस सत्र के समन्वयक भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभय जारोली होंगे। दोनों तकनीकी सत्रों में देश के विभिन्न राज्यों से आये 30 प्रतिनिधि अपना पत्र वाचन करेंगे।
सेमीनार के दूसरे दिन शनिवार 19 अक्टूबर को लेखांकन में उभरते समसामयिक मुद्दों पर दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता क्रमश: प्रो. पी. के. राठौड़ तथा एमएस विश्वविद्यालय बड़ोदा के लेखांकन एवं वित्तीय प्रबन्ध के विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अमीता एस. कान्तावाला करेंगी। इन सत्रों के समन्वयक क्रमश: पेसिफिक संस्थान के डॉ. के. के. दवे तथा एश्वर्या कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विजय लक्ष्मी होंगी।