तीन दिन रहेगा मेला
Udaipur. अनुपम महिला क्लब द्वारा आज सहेली मार्ग स्थित फील्ड क्लब में लगाया गया तीन दिवसीय मेला ईवा-2013 आज से प्रारम्भ हुआ। मेले का शुभारम्भ क्लब की वरिष्ठ महिला सदस्यों ने फीता काटकर किया।
क्लब की अध्यक्ष पूनम लाडिया ने बताया कि मेले के प्रथम दिन आज महिलाओं की भीड़ रही। जिन्होनें जमकर खरीददारी तो की लेकिन उनका मुख्य फोकस महिला परिधानों में मुख्य रूप से कॉटन साड़ी, कॉटन सलवार सूट्स,फैन्सी सलवार सूट व साडिय़ां,आकर्षित करती डायमण्ड आर्टिफिशियल ज्वैलरी,मन को बरबस आकर्षित करती पेन्टिंग्स,अमृतसर की शॉल,लेडिज कुर्ता,रजाई पर ही रहा।
सचिव प्रेमा दोशी ने बताया कि मेले में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही भी रही। महिलाओं ने बेग्लंस,वेलवेट के लेगिज़, खूबसूरत पूजा के लिए आर्टिकल्स,डेकोरटिव फैन्सी ग्लासवेयर की व्यापक रेंज की खरीददारी की। मेले में देश के विभिन्न स्थानों से आयेमहिला एवं पुरूष उद्यमियों ने मिलकर 80 से अधिक स्टॉल लगा रखी है। मेले में सजावटी एलईडी दीपक सहित अनेक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है। अनुपम महिला क्लब द्वारा विशेषकर महिला उद्यमियोंं को अपने उत्पादों को सीधे ग्राहकों के हाथों में पहुचंाने के उद्देश्य से एक मंच उपलब्ध कराया गया है।
मेले के प्रति आकर्षक के लिए 20 रूपयें का एक रेफल टिकिट भी रखा गया है जिस पर अंतिम दिन ड्रा निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 हजार रूपयें की खरीद पर ग्राहक को एक लक्की कूपन भी दिया जाएगा जिसका प्रतिदिन ड्रा निकाल कर विजेता को हाथों हाथ पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर में हाऊजी तथा शाम को संास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे।