Udaipur. दशहरा-दीपावली मेला 2013 के लिए निगम ने 25 व 26 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सुखाडि़या रंगमंच पर शुक्रवार को स्थानीय प्रतिभाओं के ऑडिशन लिए गए।
मेला प्रवक्ता के. के. कुमावत ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं के कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 70 प्रतिभागियों ने आज प्रस्तुतियां दी। दोपहर 3 बजे रंगमंच पर एकत्र हुए कलाकारों ने शाम 7.30 बजे तक प्रस्तुंतियां दी। कई प्रतिभागियों ने एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पांच निर्णायकों की टीम ने कलाकारों की प्रस्तुति पर अपना निर्णय दिया। चयनित प्रतिभागियों को वापस प्रस्तुति के लिए सूचना दी जाएगी।
सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि शनिवार को एकल एवं सामूहिक गायन के प्रतिभागियों के ऑडिशन लिये जाएंगे। निर्णायकों में आलोक स्कूल के मनमोहन भटनागर, वीनू लौहार, रमेश नागदा, अमित माली शामिल हैं। ऑडिशन के दौरान पार्षद राजकुमारी मेनारिया, अर्चना शर्मा, दुर्गेश शर्मा, सारिका शर्मा, मनोहरसिंह पंवार, धनपाल स्वामी, सत्यनारायण मोची आदि पार्षदों ने मौजूद रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।