रोटरी इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्लब मीटिंग आयोजित
Udaipur. रोटरी दो दोस्तों के बीच मिलन का एक ऐसा माध्यम है जहां न केवल दो मित्रों के बीच प्रगाढ़ता तो लाती है वरन् समाज सेवा के नये आयाम भी स्थापित करती है। ये बात कर्नाटक राज्य के रोटरी क्लब टुमकूर के वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल ने रोटरी क्लब उदयपुर व रोटरी क्लब टुमकूर के बीच रोटरी बजाज भवन में आयोजित इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्लब मीटिंग में कहीं।
मारवाड़ी भाषा में रोटरी सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर में संस्कार परम्परा आज भी कायम है, जो विश्व के समक्ष एक अनुपम उदाहरण है। इस अवसर पर पदम दुगड़ ने नये एवं पुराने सदस्यों के बीच आपसी समन्वय पर बोलते हुए कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए पुराने सदस्यों का सहयोग एवं नये सदस्यों की उर्जा का मिश्रण होना आवश्यक है। क्लब छोडक़र जाने वाले सदस्यों के कारण चल रहे प्रोजेक्टों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। पूर्व प्रान्तपाल डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी ने कहा कि व्यावसायिक सेवा रोटरी का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके जरिये पीडि़त मानव की सेवा को व्यापक रूप प्रदान किया जा सकता है।
टुमकूर के एच आर. विश्वनाथ ने टुमकूर क्लब द्वारा कहा किये जा रहे सेवा कार्यो के बारें में विस्तृत जानकारी दी। क्लब द्वारा वृह्द स्तर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है जिसमे सैकड़ों चिकित्सक अपनी सेवाएं देते हैं।
रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता,सचिव सुरेन्द्र जैन, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, रमेश चौधरी, डी. पी. धाकड़, साधना मेहता, आशा जैन व अंजुला धाकड़ ने टुमकूर के अध्यक्ष सुरेश बाबू, शिवशंकर, शांतिलाल सहित 35 सदस्यों को उपारना ओढ़ाकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब टुमकूर की ओर से क्लब अध्यक्ष सुरेश बाबू सहित अनेक सदस्यों ने रोटरी क्लब उदयपुर के बी. एल. मेहता का कर्नाटक श्रेणी में पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। दोनों क्लबों के बीच फ्लैग एक्सचेंज किया गया। इस दौरान क्लब की ओर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें उभरती प्रतिभाओं ने राजस्थानी गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। प्रारम्भ में नन्हीं बालिका मीनल गर्ग ने भवई नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। अंत में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डी. पी. धाकड़ ने किया।